अंजना: एक विचार मंच की स्थापना प्रेम जी ने 2011 में अपनी बड़ी बहन प्रसिद्ध सिक्षाविद डॉ. अॊजना सहजवाला जी की स्भृति में की थी.
इस मंच के तहत 2011 से लेकर हर साल समय समय पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथा साहित्य से जुड़े मुद्दों पर ४ से ५ गोष्ठियों व चर्चाओं का आयोजन किया जाता रहा.