20
- June
2017
Posted By : kanoos
Comments Off on अब कहाँ से आएँगे वो लोग जो नायाब थे…
अब कहाँ से आएँगे वो लोग जो नायाब थे…

गज़ल – प्रेमचंद सहजवाला

अब कहाँ से आएँगे वो लोग जो नायाब थे
रात की तारीकियों में टिमटिमाते ख्वाब थे

गरचे मौजें आसमां को छू रही थी एक साथ
पर समुन्दर में सभी नदियों के शामिल आब थे

सुबह आए इसलिए वो रात भर जलते रहे
रौशनी से लिख रहे वो इक सुनहला बाब थे

कुछ कदम चलना तुझे था कुछ कदम फिर मैं चला
सामने फिर डूबने को इश्क के गिर्दाब थे

शहृ जब पहुंचे तो खुश थे फिर अचानक क्या हुआ
हादसों के सिलसिलों में हम सभी गरकाब थे
मंजिलों के सब मसीहा मील पत्थर बन गए
वो शहादत के सुनहले खूबसूरत बाब थे

ईद पर जब चाँद निकला सब सितारे खुश हुए
कर रहे फिर एक दूजे को सभी आदाब थे

Thursday, May 6, 2010

Category: