प्रेमचंद सहजवाला – जिन्हें लोग प्रेम जी कहते थे, व उनके युवा मित्र ELPU या ever loving prem uncle कहकर पुकारते थे – अपने समय के एक चर्चित साहित्यकार रहे. उन्होंने ७० के दशक में अपना लेखन आरम्भ किया और जीवन के अंत तक लिखते रहे. सामाजिक क्षेत्र में भी निरंतर अपना योगदान देते रहे.

यह वेबसाइट एक प्रयास  है उनकी लिखी कहानियां, कवितायेँ, ग़ज़लें, लेख व उनकी विचारधारा लोगों तक पहुचाने की। कोशिश रहेगी कि इसी माध्यम से उनके संस्थापित ‘अंजना: एक विचार मंच’ को भी नयी ऊचाइयों तक ले जाया जा सके, तथा उनके अधूरे समाजिक कार्यों को भी संपन्न किया जा सके।

प्रेम जी का परिचय